किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस आईपीएल सीजन मुश्किलें शुरु हो गई हैं। टीम को 5 में से 4 मैचों में हार मिल चुकी है। हालांकि के एल राहुल, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद शमी जबरदस्त फॉर्म में हैं और इसके बावजूद टीम को लगातार मैचों में हार झेलनी पड़ रही है।
के एल राहुल एक शतक इस सीजन लगा चुके हैं और किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल की सबसे बड़ी पारी खेल चुके हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी जब अपने पूरे लय में होते हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाता है। जब टीम के दो खिलाड़ी इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों और फिर भी टीम को हार मिले तो इसका मतलब ये है कि टीम के सभी खिलाड़ी मिलकर बेहतरीन खेल नहीं दिखा पा रहे हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब की इस लगातार हार के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब तक बेंच पर बैठे क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की जरुरत है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर के एल राहुल और मयंक अग्रवाल जबरदस्त फॉर्म में हैं तो ऐसे में कई फैंस यही कहेंगे कि गेल की क्या जरुरत है लेकिन वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।
के एल राहुल की अगर बात करें तो आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद उनका स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने रन बनाए हैं लेकिन मैचों को फिनिश नहीं कर पाए हैं। मयंक अग्रवाल भी उतनी तेजी से रन नहीं बना पाए हैं। ये दोनों बल्लेबाज रन बनाते हैं लेकिन उतनी तेजी से नहीं बनाते हैं जिससे विपक्षी टीमों के अंदर दहशत पैदा हो। इसीलिए टॉप ऑर्डर में उन्हें एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो पावरप्ले में गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दे।
क्रिस गेल पावरप्ले का फायदा ज्यादा उठा सकते हैं
अगर क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वो शुरुआत में काफी तेजी से रन बना सकते हैं। इससे के एल राहुल के ऊपर से काफी प्रेशर कम हो जाएगा और वो आखिर तक खड़े रहकर पारी को बना सकते हैं। गेल के आने से मयंक अग्रवाल को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकेगा और इससे किंग्स इलेवन पंजाब का मिडिल ऑर्डर जो अभी तक काफी कमजोर दिख रहा है वो काफी मजबूत हो जाएगा।
ग्लेन मैक्सवेल ने मिडिल ऑर्डर में अभी तक पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और ना ही वो अच्छे टच में दिख रहे हैं। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब को उनकी जगह गेल को शामिल करना चाहिए ताकि वो शुरुआत में ही इतने रन बना दें कि मिडिल ऑर्डर के ऊपर उतना दबाव ना आए।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की