शपागीज़ा क्रिकेट लीग: काबुल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर फिदायीन हमला, दो की मौत

अफगानिस्तान में काबुल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर चेक प्वॉइंट के पास फिदायीन हमला हुआ। इस दौरान शपागीज़ा क्रिकेट लीग का मैच चल रहा था। हमले के बाद खेल को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया लेकिन बाद में खेल दोबारा शुरु हो गया। हमले में दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक नागरिक और एक सुरक्षाबल है। पहले खबर आई कि ब्लास्ट स्टेडियम के गेट के पास हुआ है। हालांकि बाद में सुरक्षाबलों ने बताया कि विस्फोट स्टेडियम के बाहर चेकप्वाइंट पर हुआ है।

आपको बता दें शपागीज़ा क्रिकेट लीग की शुरुआत साल 2013 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की थी। इस साल ये इसका पांचवा सीजन है। शपागीज़ा क्रिकेट लीग अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटरों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। जहां खेलकर वे अपने खेल में और सुधार ला सकते हैं। बड़ी संख्या में युवा क्रिकेटर इसमें हिस्सा भी ले रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को लेकर पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच मैच करा रहा है। उसे अफगानिस्तान जैसे देशों की तरफ भी ध्यान देना होगा क्योंकि हाल ही में अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिला है। इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम टी-20 और एकदिवसीय क्रिकेट में भी काफी अच्छा खेल दिखा रही है। बहुत कम समय में ही अफगानिस्तान ने विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। मोहम्मद नबी और राशिद खान जैसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर दुनिया भर में अफगानिस्तान का नाम रोशन कर रहे हैं। राशिद खान ने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में हैट्रिक भी ली। इसके अलावा राशिद खान ने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था जहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।

स्टेडियम के बाहर जिस वक्त हमला हुआ उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे।
Edited by Staff Editor