Shreyas Iyer Sister Bollywood Debut: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर जहां मैदान पर छाए रहते हैं, वहीं उनकी बहन श्रेष्ठा अय्यर अपने खास अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल तक पहुंचाने में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का अहम रोल रहा है। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में शानदार पारी खेली। इस बीच श्रेष्ठा अय्यर अपने आइटम सॉन्ग से फैंस का ध्यान खींच रही हैं। श्रेष्ठा अय्यर ने फिल्म सरकारी बच्चा के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उन्होंने अपने करियर का क्रेडिट अपने भाई और क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को दिया है। जानें, उन्होंने अपने करियर के बारे में क्या कहा है।
आईटम सॉन्ग के लिए मैंने भाई से राय ली थी- श्रेष्ठा अय्यर
श्रेष्ठा फिल्म ‘सरकारी बच्चा’ में डांस नंबर करती नजर आएंगी, जिसका नाम ‘एग्रीमेंट कर ले’ है। श्रेष्ठा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहले इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए बुलाया गया था। हालांकि, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने श्रेष्ठा अय्यर से कोरियोग्राफर के साथ-साथ एक्टिंग करने की भी बात रखी, और श्रेष्ठा मान गईं। उन्होंने कहा, “मुझे डांस करना बहुत पसंद है। तो मैंने यही सोचा कि क्यों नहीं? मुझे यह भी करना चाहिए।”
इंटरव्यू के दौरान श्रेष्ठा अय्यर से पूछा गया कि क्या उन्होंने आइटम नंबर के लिए अपने भाई श्रेयस अय्यर से राय ली थी। इस पर श्रेष्ठा अय्यर ने कहा, “हां, बिल्कुल, मैंने उन्हें बताया था, और मुझे भविष्य में कभी भी आइटम सॉन्ग मिलेगा तो मैं भाई से राय लूंगी और करूंगी। मैं उनसे हर बात को शेयर करती हूं। मेरे करियर में उनका अहम योगदान है।”
अक्सर मैदान पर नजर आती हैं श्रेष्ठा अय्यर
श्रेष्ठा अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी फिल्म के आइटम सॉन्ग को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया है। श्रेष्ठा अय्यर अपने भाई श्रेयस अय्यर के हर मैच के दौरान मैदान पर मौजूद रहती हैं। भारत और पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों मैचों में श्रेष्ठा अय्यर अपने भाई को चीयर करने पहुंची थीं। पिछले मुकाबले, जो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच था, में श्रेयस अय्यर की मां भी मैदान पर मौजूद थीं।