Shreyas Iyer sister bollywood movie name: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस का ध्यान खींचने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं। फैंस भी श्रेष्ठा अय्यर को सोशल मीडिया पर खूब स्टॉक करते हैं और उनकी हर पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं। इसी बीच, श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है।
दरअसल, हाल ही में श्रेयस अय्यर की बहन का डांस नंबर रिलीज हुआ है। इस डांस नंबर की एक क्लिप श्रेष्ठा अय्यर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर की थी। फैंस के लिए खुशखबरी है कि श्रेष्ठा ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। शायद ही आपको पता हो कि यह डांस नंबर उनकी फिल्म का ही है। मशहूर डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान श्रेष्ठा की तारीफ करते हुए बताया कि उन्हें यह फिल्म क्यों ऑफर की गई। आपको फिल्म का नाम और पूरी खबर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
श्रेष्ठा अय्यर को खास वजह से मिली बॉलीवुड में एंट्री
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। फैंस यह सुनकर जरूर सरप्राइज हुए होंगे, क्योंकि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की कोई भी खबर नहीं आई थी कि श्रेष्ठा अय्यर फिल्मों में आने वाली हैं। दरअसल, श्रेष्ठा ने खुद फिल्म का गाना शेयर किया है। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर दानिश सिद्दिकी ने एक इंटरव्यू में बताया कि हमें फिल्म ( सरकारी बच्चा) में एक यूपी टच वाला आइटम सॉन्ग करना था, जिसके लिए हमने कई लोगों को कास्ट करने की कोशिश की, लेकिन अंत में उस रोल के लिए श्रेष्ठा अय्यर सबसे बेहतर साबित हुईं, इसलिए उन्हें इसके लिए कास्ट किया गया।
श्रेष्ठा के इस आइटम सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा दी। आइटम सॉन्ग (एग्रीमेंट कर ले) में श्रेष्ठा अय्यर अपने हॉट और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। श्रेष्ठा के डांस मूव और उनका अंदाज गजब का लग रहा है। श्रेष्ठा एक बेहतरीन और प्रोफेशनल डांसर हैं। वह लगातार अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.39 लाख फॉलोअर्स हैं।