ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दो अहम खिलाड़ी बाहर; स्क्वाड में बदलाव की हुई घोषणा

India v Pakistan - ICC Women
मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ श्रेयंका पाटिल

India A updated squads for Australia Tour: अगस्त में भारतीय महिला ए टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेला जाना है। इन सभी के लिए कुछ समय पहले ही बीसीसीआई ने अलग-अलग स्क्वाड घोषित किए थे लेकिन अब मजबूती में कुछ बदलाव भी करना पड़ा है। दरअसल, श्रेयंका पाटिल (टी20 स्क्वाड में) और प्रिया मिश्रा (वनडे और चार दिवसीय मैच) का चयन फिटनेस पर निर्भर था लेकिन अब यह पुष्टि हो गई है कि वे समय पर ठीक नहीं हो पाई हैं और बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब जारी रखेंगी। इसी वजह से दोनों ही खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगी।

Ad

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि दोनों खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और वर्तमान में खेल में वापसी के प्रोटोकॉल पर काम कर रही हैं।

रिप्लेसमेंट के रूप में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

श्रेयंका पाटिल पिछले काफी समय से बाहर हैं। उन्हें पिछले साल एशिया कप के दौरान उंगली में चोट लग गई ही और फिर टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की थी। हालांकि, इसके दोबारा इंजर्ड होने की वजह से वह लम्बे समय के लिए बाहर हो गईं और डब्ल्यूपीएल 2025 में भी नहीं खेल पाई थीं। वहीं प्रिया मिश्रा की इंजरी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के स्थान पर बंगाल की बल्लेबाज धारा गुज्जर और उत्तराखंड की ऑलराउंडर प्रेमा रावत को शामिल किया गया है। गुज्जर को पहले वनडे और चार दिवसीय मैच के लिए चुना गया था लेकिन अब वह तीनों ही स्क्वाड का हिस्सा बन गई हैं। वहीं रावत को पहले सिर्फ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन अब वह भी सभी स्क्वाड में शामिल हैं।

यास्तिका भाटिया का भी हुआ चयन

विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को केवल वनडे टीम में आखिरी में शामिल किया गया है। भाटिया का वनडे टीम में शामिल होना इस बात का संकेत हो सकता है कि बीसीसीआई उन पर नजर रखे हुए है क्योंकि महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। वह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थीं, जहां भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Ad

बता दें कि भारत का मल्टी फॉर्मेट ऑस्ट्रेलिया दौरा 7 अगस्त को मैकाय में टी-20 के साथ शुरू होगा और 10 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद 13, 15 और 17 अगस्त को नॉर्थ्स में वनडे मैच खेले जाएंगे। एकमात्र चार दिवसीय मैच 21 अगस्त से ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा।

भारत ए का अपडेट टी20 स्क्वाड: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, धारा गुज्जर

भारत ए का अपडेट वनडे स्क्वाड: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत, यास्तिका भाटिया

भारत ए का अपडेट चार दिवसीय मैच स्क्वाड: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रेमा रावत

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications