कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (Karnataka State Cricket Association) घरेलू स्तर पर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए महाराजा ट्रॉफी (Maharaja Trophy) का आयोजन करने जा रहा है। भारत (India Cricket team) के पूर्व विश्व कप विजेता क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने इस टूर्नामेंट का लोकार्पण किया और उन्होंने उम्मीद जताई कि कर्नाटक (Karnataka Cricket team) से प्रतिभाएं निखरकर सामने आएंगी।
कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने उम्मीद जताई कि महाराजा ट्रॉफी के जरिये राज्य की प्रतिभाएं उभरेंगी। उन्होंने कहा, 'ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं, जो राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों को कई सालों से पहचान नहीं मिली, लेकिन वो सीनियर टीम के दरवाजें खटखटा रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को देखना उत्साहजनक होगा।'
श्रेयस ने आगे कहा, 'निश्चित ही स्काउट्स भी होंगे, जो उन्हें भविष्य के लिए देखेंगे। आपको कुछ नहीं पता। एक अच्छा मैच या फिर कुछ अच्छे मैच और आपको आईपीएल अनुबंध मिल जाए।'
श्रेयस गोपाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वो कर्नाटक प्रीमियर लीग में बेंगलुरु ब्लास्टर्स, नम्मा शिवामोगा, मैसूरु वॉरियर्स और हुबली टाइगर्स के लिए खेल चुके हैं, जो अब महाराजा ट्रॉफी के नाम से दोबारा लांच हो रही है।
श्रेयस ने कहा, 'मैं इस ट्रॉफी का हिस्सा बनकर खुश हूं और महाराजा ट्रॉफी का होना अच्छी खबर है। यह कर्नाटक राज्य के कई खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। उन्हें आगे चलकर आईपीएल या भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।'
श्रेयस गोपाल ने बताया कि टी20 प्रारूप में स्पिनर का बड़ा दिल महत्वपूर्ण गुण हैं। उन्होंने कहा, 'स्पिनर के नाते एक बात आपको सीखने को मिलती है कि आपका बड़ा दिल होना चाहिए क्योंकि हर बल्लेबाज स्पिनर्स को निशाना बनाते हैं। आपको भी निशाना बनाया जाएगा। बल्लेबाज आपके खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे, लेकिन आपको बड़ा दिल रखना होगा और फिर अति आक्रमकता के साथ वापसी करनी होगी। स्पिनर्स के पास एक ओवर में तीन विकेट लेने की क्षमता होती भी होती है। इसलिए चीजों को समझते हुए गेंदबाजी करना जरूरी है।'