IPL 2025 Mega Auction से पहले ही श्रेयस अय्यर की बढ़ी डिमांड, कई फ्रेंचाइजी से मिल रहा है ये खास ऑफर 

Photo Credit: X@CricCrazyJohns
Photo Credit: X@CricCrazyJohns

Shreyas Iyer approached for Captain Role: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जब केकेआर की रिटेंशन लिस्ट सामने आई, तो उसमें कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं था। केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया। आगामी सीजन के लिए अब केकेआर को एक नया कप्तान तलाश करना होगा। वहीं, श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही काफी डिमांड में हैं। खबर सामने आ रही है कि कई फ्रेंचाइजी अय्यर को अपनी टीम की कप्तानी करने का ऑफर भी दे रही हैं।

Ad

मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर से संपर्क साध रही हैं फ्रेंचाइजी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर द्वारा श्रेयस अय्यर को 27 अक्टूबर को सम्पर्क किया गया था। इससे पहले फ्रेंचाइजी के किसी भी सदस्य से अय्यर से रिटेंशन को लेकर कोई बातचीत नहीं की थी। फ्रेंचाइजी अय्यर को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी एक बड़ी रकम चाहते थे। मगर फ्रेंचाइजी और अय्यर के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई थी।

अय्यर अब मेगा ऑक्शन में बिकने के लिए आएंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कई बड़ी फ्रेंचाइजी अय्यर को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखा रही हैं। वह उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपना चाहती हैं।

Ad

अय्यर आईपीएल में केकेआर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। 2020 में उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, टीम आखिरी मौके पर टाइटल जीतन से चूक गई थी। आईपीएल 2024 में अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और ट्रॉफी उठाने में सफलता हासिल की थी। अय्यर की कप्तानी की काफी तारीफ भी हुई थी। अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कौन सी फ्रेंचाइजी श्रेयस अय्यर के ऊपर सबसे बड़ी बोली लगती है और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने में सफल होती है।

केकेआर की रिटेंशन लिस्ट की बात करें, तो फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए छह खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है। इनमें रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवती और रमनदीप सिंह को रिटेन किया है। केकेआर ने सुनील नरेन और रसेल जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर अपना भरोसा बरकार रखा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications