आईपीएल 2024 (IPL) के आगाज से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) को बड़ा झटका लग गया है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से उनका शुरुआती कुछ मैचों में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। श्रेयस अय्यर की बैक इंजरी एक बार फिर उभरकर सामने आ गई है।
श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेल रहे थे। उन्होंने इस दौरान काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। श्रेयस अय्यर ने 95 रन बनाकर अपनी टीम को काफी बेहतरीन पोजिशन में पहुंचा दिया था। हालांकि खबरों के मुताबिक इस पारी के दौरान दो बार वो असहज दिखे और उन्हें अपना ट्रीटमेंट करवाना पड़ा। वो इसके बाद हॉस्पिटल चले गए और खेल के चौथे दिन मैदान में नहीं उतरे।
श्रेयस अय्यर की बैक इंजरी बढ़ गई है - सोर्स
एक सोर्स ने बातचीत के दौरान बताया कि श्रेयस अय्यर की इंजरी ठीक नहीं लग रही है। उन्होंने अपडेट देते हुए कहा,
श्रेयस अय्यर की इंजरी ठीक नहीं लग रही है। ये वही पुरानी बैक इंजरी है, जो अब बढ़ गई है। अब उनके आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है।
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बाकी बचे तीन मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। रिपोर्ट्स थी कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को खराब फॉर्म की वजह से ही ड्रॉप किया गया है और बोर्ड ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में जाकर खेलने की सलाह दी थी। हालांकि, उन्होंने अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए क्वार्टर-फाइनल में हिस्सा नहीं लिया था। अय्यर ने इंजरी का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया था लेकिन एनसीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट थे। इसके बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।