श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शानदार दोहरा शतक, तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चल रहा भारत ए का तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। भारत ए के लिए श्रेयस अय्यर ने 202 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण की कमियों को सामने लाकर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469/7 के जवाब में भारत ए ने तीसरे दिन 403 का स्कोर बनाया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 110/4 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हुआ। तीसरे दिन भारतीय टीम ने कल के स्कोर 176/4 से आगे खेलना शुरू किया और ऑस्ट्रेलिया ने 64वें ओवर तक दो युवा बल्लेबाजों ऋषभ पन्त (21) और इशान किशन (4) को आउट करके पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने कृष्णप्पा गौतम के साथ 138 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। गौतम ने 68 गेंदों में 74 रनों की बढ़िया और तेजतर्रार पारी खेली। इसके बाद नाथन लायन और स्टीव ओ'कीफ ने आखिरी तीन विकेट लेकर भारत ए की पारी को 403 रनों पर खत्म किया। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 202 रन बनाये और उनकी इस पारी में 27 चौके और 7 छक्के थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए। स्टीव ओ'कीफ ने दो और जैक्सन बर्ड ने 2 विकेट लिया। मिचेल मार्श ने एक विकेट लिया था। पहली पारी में 66 रनों की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 36 ओवर बल्लेबाजी की। हालांकि इस दौरान कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने 35 रन बनाये। ग्लेन मैक्सवेल और मैट रेंशॉ फ्लॉप रहे। भारत ए की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा और ऋषभ पन्त ने 1-1 विकेट लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से पुणे में पहला टेस्ट खेला जाएगा और इस अभ्यास मैच में स्पिनरों के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को बहुत संतुष्टि नहीं हुई होगी। अब देखना है कि मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम के सामने ये गेंदबाज कैसा पदर्शन करते हैं? स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 469/7 एवं 110/4 भारत ए: 403

Edited by Staff Editor