एशिया कप में दिग्गज खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, प्रमुख बल्लेबाज का वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल - रिपोर्ट

New Zealand v India - ODI: Game 1
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों इंजरी का शिकार हैं

वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर का रिकवरी प्रोसेस काफी स्लो है और इसी वजह से उनका वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं है। हालांकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये है कि दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप तक फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्‍से में चोट के कारण अप्रैल से ही मैदान से दूर हैं। उन्‍होंने अपनी सर्जरी कराई है। श्रेयस अय्यर ने मई में लंदन में सर्जरी कराई थी और इसी वजह से वो आईपीएल और डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में हिस्‍सा नहीं ले सके थे और अब उनके वर्ल्ड कप से भी बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। केएल राहुल की अगर बात करें तो वो भी आईपीएल से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। आधे आईपीएल सीजन के बाद फील्डिंग के वक्त वो इंजरी का शिकार हो गए थे। केएल राहुल के पैर में दिक्कत हुई थी और उनकी इंजरी इतनी गहरी थी कि उन्हें ना केवल आईपीएल बल्कि WTC फाइनल से भी बाहर होना पड़ा था। उन्हें भी इंग्लैंड में अपनी सर्जरी करवानी पड़ी थी।

केएल राहुल एक महीने में फिट हो सकते हैं - बीसीसीआई ऑफिशियल

अब खबरें आ रही हैं कि श्रेयस अय्यर समय पर नहीं फिट हो पाएंगे, जबकि केएल राहुल की एशिया कप में वापसी हो सकती है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया,

केएल राहुल की रिकवरी काफी अच्छी चल रही है और वो एक महीने में फिट हो सकते हैं। सर्जरी के बाद वापसी काफी ट्रिकी होता है और वर्ल्ड कप के लिए वो काफी अहम प्लेयर हैं। अय्यर का रिकवरी प्रोसेस स्लो है और हमें उम्मीद है कि वर्ल्ड कप तक वो फिट हो जाएंगे। हालांकि इस वक्त अय्यर को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now