श्रेयस अय्यर का इतना आसान कैच छोड़ बैठे बांग्लादेशी फील्डर, गेंदबाज को नहीं हुआ यकीन, देखिये वीडियो

बांग्लादेश बनाम भारत मैच में श्रेयस अय्यर और मेहदी हसन मिराज
बांग्लादेश बनाम भारत मैच में श्रेयस अय्यर और मेहदी हसन मिराज

भारत और बांग्लादेश (Ind vs Ban) के बीच हो रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज पहला दिन था। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अच्छी पारी खेली। हालांकि इस दौरान उन्हें एक जीवनदान भी मिला जब बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) की गेंद पर इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया।

दरअसल, चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले खेलते हुए टीम की शुरुआत अच्छी रही। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और दिन के अंत तक उन्होंने 82 रन बनाए।

हालांकि उनकी पारी के दौरान उन्हें आउट करने का एक बड़ा मौका बांग्लादेशी फील्डर्स ने छोड़ दिया। पारी के 76वें ओवर में ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर शॉट खेला जिसे वो सही से टाइम नहीं कर पाए। गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में गई और फील्डर उसे पकड़ने के लिए आगे आए। एक मौके पर ऐसा लगा कि इबादत यह कैच पकड़ लेंगे लेकिन उनके हाथों से गेंद छिटक गई।

इबादत का यह आसान सा कैच छोड़ने से मैदान पर सभी लोग हैरान नजर आए। गेंदबाज भी फील्डर के इस साधारण कोशिश से खुश नजर नहीं आए। इस वाकये की एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

youtube-cover

इस मैच में श्रेयस अय्यर एक बार और आउट होते-होते बच गए थे जब गेंद स्टंप्स पर जाकर लगी थी लेकिन बेल्स नहीं गिरी थीं। ऐसे में फैंस का कहना है कि आज श्रेयस की किस्मत काफी अच्छी थी। बता दें, इस मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। इस समय अय्यर 82 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now