Shreyas Iyer Flpped In Ranji Trophy : टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इन दिनों रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम से लगातार बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं। हालांकि कुछ एक पारियों के अलावा वो ज्यादातर फ्लॉप ही रहे हैं। दलीप ट्रॉफी के बाद अब श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में भी कुछ नहीं कर पाए। वो पहली पारी में 8 गेंद का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
श्रेयस अय्यर इससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहे थे। दलीप ट्रॉफी के तीनों ही राउंड में वो फ्लॉप रहे थे। उनसे एक भी बड़ी पारी नहीं देखने को मिली थी। इसके बाद उनका सेलेक्शन ईरानी कप के लिए मुंबई टीम में हुआ था लेकिन वहां पर भी वो कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए थे। उन्होंने पहली पारी में तो अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरी पारी में 12 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शायद यही वजह है कि उनका चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं हुआ था। अब श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहे हैं।
श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम से चल रहे हैं बाहर
श्रेयस अय्यर काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी टीम इंडिया में अब जगह नहीं बन पा रही है। सरफराज खान और ऋषभ पंत के आ जाने की वजह से मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिल पा रहा है। अय्यर को इससे पहले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। इसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज से भी ड्रॉप कर दिया गया। अगर अय्यर ने ईरानी कप या दलीप ट्रॉफी में अच्छा खेल दिखाया होता तो न्यूजीलैंड सीरीज के लिए दावेदारी पेश कर सकते थे।
अब श्रेयस अय्यर को चाहिए कि वो रणजी ट्रॉफी में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं ताकि ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए दावेदारी पेश कर सकें। भारत को ऑस्ट्रेलिया में जाकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी वजह से अय्यर