Shreyas Iyer Reacts On His Batting Position : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान काफी अच्छा खेल दिखाया था। अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड सीरीज के दौरान ही फॉर्म में थे। उन्होंने अपने उस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखा और काफी बेहतरीन खेल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दिखाया। अब इसको लेकर अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब वो नंबर 4 की पोजिशन पर खेलते हैं तो फिर काफी सहज महसूस करते हैं। इसी वजह से वो इतने रन बनाने में कामयाब रहे।
श्रेयस अय्यर ने इससे पहले 2023 के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया था और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया। अय्यर ने टूर्नामेंट के दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा 243 रन बनाए। जबकि वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने 11 मैचों में 530 रन बनाए थे। भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी की समस्या काफी समय से बनी हुई थी लेकिन श्रेयस अय्यर ने अब इसे खत्म कर दिया है।
नंबर 4 की पोजिशन मेरे लिए ही बनी हुई है - श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने पीटीआई से खास बातचीत के दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि नंबर 4 की पोजिशन मेरे लिए ही बनी हुई है। चाहे यह 2023 के वर्ल्ड कप में हो या फिर अब चैंपियंस ट्रॉफी में हो। मुझे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना काफी अच्छा लगता है। इससे मुझे एक अलग ही जुड़ाव लगता है। इस पोजिशन पर मैं ज्यादा निखरकर सामने आता हूं। जब भी मैं भारत के लिए खेलुंगा तो बिना थके टीम को वो बैलेंस प्रदान करने के लिए रेडी रहुंगा। मुझे हमेशा अपनी क्षमताओं पर भरोसा था और खुद के ऊपर विश्वास था।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर इस वक्त आईपीएल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्हें आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है। पंजाब किंग्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का टाइटल नहीं जीता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर के ऊपर इस बार इतिहास रचने की जिम्मेदारी है।