श्रेयस अय्यर के अंदर आई सुनील नरेन की आत्मा, गेंदबाजी से बटोरी चर्चा; देखें वीडियो 

श्रेयस अय्यर ने एक ओवर की गेंदबाजी की (Photo Credit: X/@105of70Mumbai)
श्रेयस अय्यर ने एक ओवर की गेंदबाजी की (Photo Credit: X/@105of70Mumbai)

Shreyas Iyer imitated Sunil Narine's bowling action: बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई और तमिलनाडु XI के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले पर सभी की नजर है, क्योंकि मुंबई की टीम के कप्तान सरफराज खान के साथ-साथ श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं। इन तीनों का ही प्रयास अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी पेश करने की होगी। हालांकि, तमिलनाडु की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, इसी वजह से इन तीनों को अपने बल्ले से कमाल दिखाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। इस बीच मुकाबले के पहले दिन का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें श्रेयस गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं और उन्होंने एक खास गेंदबाज के एक्शन को कॉपी किया है।

दलीप ट्रॉफी में टीम डी की कप्तानी करने को तैयार श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को बुची बाबू टूर्नामेंट में मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। यह पहली बार नहीं था जब अय्यर ने अपने गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन किया, लेकिन मैच में उनके गेंदबाजी एक्शन ने कुछ लोगों का ध्यान खींचा।

सुनील नरेन के अंदाज में श्रेयस अय्यर ने की गेंदबाजी

मुंबई के स्टार खिलाड़ी ने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन की नकल की और उसी अंदाज में एक ओवर डाला। वह दिन का खेल समाप्त होने के कुछ मिनट पहले आखिर ओवर के लिए आक्रमण पर आए। उन्होंने पहली पांच गेंद पर सिर्फ एक रन दिया लेकिन आखिरी गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज सोनू यादव द्वारा ने छक्का जड़ दिया। सोशल मीडिया पर श्रेयस की गेंदबाजी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आप भी देखें वीडियो:

मुकाबले की बात करें तो पहले दिन तमिलनाडु XI के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 5 विकेट खोकर 294 रन बनाए। प्रदोष रंजन पॉल ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली। वहीं, वैष्ण कुमार ने 63* और बाबा इंद्रजीत ने 61 रन का योगदान दिया। मुंबई की तरफ से तनुष कोटियान और हिमांशु सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर पर होगी सभी की नजर

भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड की शुरुआत 5 सितम्बर से होनी है। इसमें कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी जगह बचाने के लिए प्रयास करेंगे। टीम डी के कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह भी भारतीय टेस्ट टीम में पक्की नहीं है। ऐसे में उनके पास अपने अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने का मौका होगा। हालांकि, उन्हें अपनी घरेलू टीम मुंबई के साथी सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव से भी कड़ी चुनौती मिल सकती है। ये दोनों भी दलीप ट्रॉफी में नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now