Indian Players who can make PBKS champion: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। लीग के 18वें सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब ने अपनी टीम को पूरी तरह से बदल दिया था। नीलामी से पहले उन्होंने केवल दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था। पंजाब ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को अपना हेडकोच बनाया है। पोंटिंग ने अपने हिसाब से टीम तैयार की है और एक से बढ़कर एक धुआंधार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। पंजाब के पास भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का काफी अच्छा मिश्रण है। एक नजर डालते हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर जो पंजाब को आने वाले सीजन में चैंपियन बना सकते हैं।
#3 युजवेंद्र चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब ने इस बार अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। चहल एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने हर सीजन में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चहल इस लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भले ही उनकी इकॉनमी थोड़ी अधिक हो जाए लेकिन वह विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं। टी-20 क्रिकेट में विकेट निकालकर ही मैच जीता जाता है। चहल अगर अच्छी लय में रहे तो वह पंजाब को काफी आगे तक लेकर जा सकते हैं।
#2 अर्शदीप सिंह
पंजाब के साथ खेलते हुए ही अर्शदीप ने अपनी पहचान बनाई है और अब भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। अर्शदीप नई गेंद के साथ ही अंतिम के ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह नई गेंद से पावरप्ले में ही विकेट निकालते हैं। इसके अलावा अंतिम के ओवरों में उनके पास शानदार यॉर्कर डालने की कला है। पिछले कुछ सीजन में वह लीग के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। अर्शदीप का हालिया प्रदर्शन भी अच्छा रहा है तो वह भी पंजाब के लिए काफी अहम होने वाले हैं।
#1 श्रेयस अय्यर
अय्यर को पंजाब ने लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था, लेकिन ऋषभ पंत 25 लाख रूपये से उनके आगे निकले थे। पंजाब ने जब अय्यर को खरीदा था तभी ही उन्हें कप्तान बनाया जाना लगभग तय था और फ्रेंचाइजी ने ऐसा ही किया भी। अय्यर कप्तान के रूप में काफी सफल भी रहे हैं।
पिछले सीजन ही कोलकाता नाइट राइडर्स उनकी कप्तानी में चैंपियन बनी थी। कप्तान के साथ ही बल्लेबाज के रूप में भी अय्यर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पंजाब को अपने कप्तान से इस सीजन काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।