3 PBKS Players Good Form: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 25 मार्च को अपना पहला मैच खेलने उतरेगी, जिसमें उनका सामना गुजरात टाइटंस से होगा। पंजाब किंग्स ने इस सीजन से पहले काफी ज्यादा खर्चा किया है और उसे अपने खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम की सबसे महंगी खरीद कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जो 26.75 करोड़ की कीमत के साथ टूर्नामेंट के ऑक्शन के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। अय्यर ने पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था और इस बार उनके ऊपर पंजाब किंग्स को सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
पंजाब किंग्स के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं और उसमें से कुछ का हालिया फॉर्म बेहद ही शानदार है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनका हालिया फॉर्म पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छी खबर है।
3. जोश इंग्लिस
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल की फॉर्म में दिखे। उन्होंने पहले ही मैच में शतक के साथ शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी। इंग्लिस ने टूर्नामेंट में 2 पारियों में 131 रन बनाए। वहीं इससे पहले उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी इंग्लिस की अच्छी फॉर्म नजर आई थी। इसी वजह से पंजाब किंग्स के लिए वह अच्छा प्रदर्शन करने के दावेदार रहेंगे।
2. अजमतुल्लाह ओमरजई
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहतरीन रहा है। उन्होंने ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी छाप छोड़ी है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी ओमरजई का परफॉरमेंस लाजवाब रहा। उन्होंने बल्लेबाजी में 3 पारियों में 42 की औसत से 126 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 7 विकेट भी अपने नाम किए। इसी वजह से उनका अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन पंजाब किंग्स के लिए राहत की बात होगी।
1. श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का फॉर्म तो काफी जबरदस्त है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अपने बल्ले से रनों की बारिश की और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। श्रेयस पर पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी का काफी ज्यादा दारोमदार होने वाला है। ऐसे में उनकी अच्छी फॉर्म आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के अभियान के लिए काफी अहम होगी।