LSG vs PBKS Dream 11 Captain Prediction : आईपीएल 2025 का कारवां अब लखनऊ पहुंच चुका है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहली बार इस आईपीएल सीजन अपने होम ग्राउंड में खेलेगी। उनका सामना पंजाब किंग्स से है जिन्होंने अपना पहला मुकाबला काफी धमाकेदार तरीके से जीता था। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आ रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है।
दोनों ही टीमों के पास कई सारे बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं। ऐसे में फैंस के मन में यह कंफ्यूजन होगा कि वो किसे ड्रीम इलेवन के लिए अपनी टीम का कप्तान बनाएं। हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्हें इस मैच के लिए आप अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।
3.अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने दो बड़े विकेट लिए थे और मैच का पासा पलट दिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी वो काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। एकाना के मैदान में उन्हें मदद भी मिल सकती है। इसी वजह से उनको कप्तान बनाना सही फैसला हो सकता है।
2.निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स)
निकोलस पूरन इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने अकेले दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिला दी थी। निकोलस पूरन ने मात्र 26 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपने होम ग्राउंड में वो एक और इसी तरह की पारी खेल सकते हैं। इसी वजह से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।
1.श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। वो चैंपियंस ट्रॉफी से ही लगातार रन बना रहे हैं। आईपीएल के अपने पहले मैच में भी उन्होंने 42 गेंद पर 5 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन जड़ दिए थे। वो चाहते तो अपना शतक भी पूरा कर सकते थे लेकिन टीम हित में ऐसा नहीं किया। उन्हें कप्तान बनाना एक सही फैसला हो सकता है।