श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर भारतीय टीम (Indian Team) सीमित ओवर सीरीज के लिए जुलाई में जाएगी और उस समय विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित अन्य कई खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गए होंगे। ऐसे में सवाल यह उठा रहा है कि भारतीय टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी को मिलेगी। बीसीसीआई सूत्र के अनुसार बोर्ड की पहली पसंद श्रेयस अय्यर है।
पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र से कहा है कि अगर श्रेयस अय्यर श्रीलंका दौरे तक ठीक होकर आ जाते हैं, तो स्वतः ही कप्तानी के लिए वह पहली पसंद बन जाते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि श्रेयस अय्यर तब तक फिट हो पाएँगे या नहीं। आम तौर पर इस तरह की सर्जरी के बाद तीन से चार माह फिट होने के लिए लगते हैं। उन्होंने कहा कि अय्यर अगर उपलब्ध रहते हैं, तो निश्चित रूप से कप्तानी के लिए पहली पसंद वही होंगे।
भारतीय टीम खेलेगी सीमित ओवर सीरीज
गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम जब इंग्लैंड में रहेगी उस समय भारतीय टीम सीमित ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी जिसमें खिलाड़ी अलग होंगे। ज्यादातर सीमित ओवर टीम के खिलाड़ी इस टीम में होंगे और कुछ नए नाम भी देखने को मिल सकते हैं। पांच जुलाई को टीम इंडिया श्रीलंका के लिए उड़ान भर सकती है और सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जानी है। तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेले जाने की खबर श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से आई है।
हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, मनीष पांडे जैसे कई खिलाड़ी हैं जो सीमित ओवर सीरीज की टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर जा सकते हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, इशान किशन जैसे नाम भी टीम में शामिल किये जा सकते हैं। ऐसे में कहा जा सकत है कि भारतीय टीम में काफी गहराई है।