Irani Cup 2024: ईरानी कप 1 से लेकर 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के स्क्वाड घोषित हो चुके हैं। रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ करेंगे, जबकि मुंबई टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे।
मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस ईरानी कप में अच्छा प्रदर्शन करके वापसी का दरवाजा खोल सकते हैं।
3. ईशान किशन
टीम इंडिया में लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन के पास वापसी करने का मौका होगा। इसी महीने इंडिया सी के लिए खेलते हुए ईशान ने दलीप ट्रॉफी में 111 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उससे पहले भी इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में ईशान अगर ईरानी कप में बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे तो भारतीय टेस्ट टीम में बैकअप विकेटकीपर की दावेदारी पेश कर सकते हैं।
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। दलीप ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश रहा था और 6 पारियों में मात्र 154 रन बनाए। इस दौरान दो पारियों में अय्यर अपना खाता भी खोलने में असफल रहे। ऐसे में उनके पास इस ईरानी कप में धमाल मचाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए जगह बनाने की दावेदारी पेश करने का अच्छा मौका है।
1. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर का चयन भी मुंबई टीम में ईरानी कप के लिए हुआ है। शार्दुल ने हाल ही में चोट से उबरकर वापसी की है। शार्दुल एक अच्छे ऑलराउंडर राउंडर हैं, जिन्होंने कई बार भारतीय टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल दिखाया है। उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था, जहां उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। ऐसे में टीम से ड्रॉप होने के बाद उनके पास अब ईरानी कप में अच्छा खेला दिखाकर एक बार फिर से टेस्ट टीम में जगह बनाने का मौका है।