3 खिलाड़ी जिनका चयन ईरानी कप के लिए नहीं हुआ, हाल ही में किया था जबरदस्त प्रदर्शन

India Nets Session - ICC Men
India Nets Session - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

3 Players who were not selected in Irani Cup despite Brilliant Performance: ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। मुंबई की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे और स्क्वाड में 16 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। टीम में रहाणे के अलावा पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, रेस्ट ऑफ इंडिया की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे।

Ad

इस टीम में भी इशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के साथ-साथ दलीप ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि, इस दौरान कुछ प्रमुख चेहरों को हाल में बढ़िया प्रदर्शन करने के बावजूद किसी भी टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।

3. रियान पराग

युवा ऑलराउंडर रियान पराग दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे थे। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, इस साल आईपीएल में भी रियान का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा था। इसके बावजूद ईरानी कप में उनका चयन नहीं हुआ। रियान को मौका नहीं दिए जाने का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

2. अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में तीन मैचों में अर्शदीप 14 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक 5 विकेट हॉल भी लिया था। हालांकि, इसके बावजूद अर्शदीप को नजरअंदाज कर दिया गया और उन्हें ईरानी कप के लिए मौका नहीं मिला।

1. संजू सैमसन

संजू सैमसन प्रैक्टिस सेशन के दौरान
संजू सैमसन प्रैक्टिस सेशन के दौरान

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी ईरानी कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में भी संजू को चार टीमों के किसी भी स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद, दूसरे राउंड में सैमसन इंडिया डी की टीम में शामिल होने में सफल रहे थे। दो मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दमदार प्रदर्शन किया और कुल 196 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली। अब ये बात समझ के परे है कि सैमसन को किस वजह से ईरानी कप में मौका नहीं मिला।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications