एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं दो स्‍टार खिलाड़ी, अहम जानकारी आई सामने 

England v India - 1st Royal London Series One Day International
जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर आगामी एशिया कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तस्‍वीर साफ कर दी है। पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट का मेजबान बनाया गया है, लेकिन भारतीय टीम (India Cricket Team) अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्‍त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक आगामी एशिया कप में प्रमुख खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी की उम्‍मीदें हैं।।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। इसी के कारण उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में हिस्‍सा नहीं लिया था। बुमराह ने न्‍यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्‍से की सर्जरी कराई थी। उनकी सर्जरी सफल हुई और वो दर्द से रिकवर कर रहे हैं। बुमराह ने आईपीएल 2023 में भी हिस्‍सा नहीं लिया था।

वहीं श्रेयस अय्यर भी पीठ के निचले हिस्‍से में चोट के कारण अप्रैल से एक्‍शन से दूर हैं। उन्‍होंने भी सर्जरी कराई है। श्रेयस अय्यर ने मई में लंदन में सर्जरी कराई और इसके कारण वो आईपीएल व डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में हिस्‍सा नहीं ले सके हैं। अय्यर को आराम की सलाह दी गई और वो इस समय रिहैब कर रहे हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक बुमराह और अय्यर दोनों इस समय एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं। एनसीए मेडिकल स्‍टाफ को उम्‍मीद है कि बुमराह और अय्यर एशिया कप के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।

यह समझने वाली बात है कि बुमराह प्रमुख रूप से फिजियोथैरेपी कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्‍होंने गेंदबाजी भी करना शुरू की। श्रेयस अय्यर भी इस समय फिजियोथैरेपी कर रहे हैं।

बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में अपने इन दो प्रमुख खिलाड़‍ियों की काफी कमी खली। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 209 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी। भारतीय टीम 10 साल से आईसीसी खिताब जीतने से चूकती आ रही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now