Shreyas Iyer desire to make comeback in Indian test team: कुछ समय पहले श्रेयस अय्यर को भारतीय टेस्ट टीम में मध्यक्रम की अहम कड़ी माना जा रहा था लेकिन पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे से उनका प्रदर्शन औसत रहा। फिर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी यही कहानी देखने को मिली और घरेलू क्रिकेट में भी वह खास कमाल नहीं कर पाए। इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई दो मैच की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी अय्यर को नहीं चुना गया है। ऐसे में यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेल रहा है और उन्होंने शनिवार को महाराष्ट्र के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और तीन साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जड़ा।
मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे श्रेयस अय्यर ने महाराष्ट्र के गेंदबाजों को निशाना बनाया और 190 गेंद पर 142 रन की पारी खेली। इस दौरान श्रेयस के बल्ले से 12 चौके और चार छक्के भी देखने को मिले। इस पारी से पहले श्रेयस ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पिछला शतक साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में लगाया था, जो उनका डेब्यू टेस्ट मैच भी था।
श्रेयस अय्यर टेस्ट में वापसी को लेकर बेताब
बीते दिन का खेल समाप्त होने के बाद, श्रेयस अय्यर ने रिपोर्टर्स से बात की और कहा:
"लंबे समय के बाद वापसी करते हुए शतक बनाना खास है। जाहिर है, मैं अपनी चोटों से थोड़ा निराश महसूस कर रहा था, लेकिन अब लंबे समय बाद शतक बनाया, तो निश्चित रूप से एक सुखद अहसाह है।"
श्रेयस ने आगे कहा कि वह टेस्ट में वापसी के लिए बेकरार हैं तभी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। नहीं तो टूर्नामेंट नहीं खेल रहे होते। उन्होंने कहा:
"अभी भी टेस्ट खेलने की इच्छा है। यही कारण है कि मैं खेल रहा हूं। अन्यथा मैं कुछ कारण देकर बाहर बैठ जाता। मैंने लंबे प्रारूप के दौरान अपनी भावनाओं पर ध्यान दिया और चीजें मेरे अनुकूल नहीं रहीं। लेकिन मैं अभी एक अच्छी जगह में हूं। मैं वही कर रहा हूं जो मुझे करना है।"
बता दें कि श्रेयस अय्यर के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी जगह बनाना मुश्किल लग रहा है। उन्हें दूसरी पारी में भी मौका मिलने पर कुछ धमाल मचाना होगा और आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करना होगा, तभी कुछ संभावना बन पाएगी।