Sarfaraz Khan Flop in Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले 5 सितंबर से शुरु हो गए हैं। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अहम नजर रहने वाली है। संभवत: उनका यह प्रदर्शन भारतीय टेस्ट में वापसी का आधार हो सकता है। ऐसे में बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी करते नजर आए सरफराज खान पर भी सभी की नजर थी लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।
बता दें कि साल 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज को डेब्यू का मौका मिला था। उस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था। इसी वजह से माना जा रहा था कि टेस्ट में खराब प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर की जगह सरफराज खान को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है लेकिन अब उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं हो रहा।
सरफराज खान सस्ते में हुए आउट
दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी ने 100 रनों के भीतर ही अपने 7 बहुमूल्य विकेट गंवा दिए। इस दौरान सरफराज खान के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए। सरफराज पहली पारी में 35 गेंद का सामना करते हुए महज 9 रन बनाने में सफल रहे और तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। सरफराज का खराब प्रदर्शन संभवत: भारतीय टेस्ट टीम में उनकी दावेदारी कमजोर कर सकता है।
बुची बाबू टूर्नामेंट से लगातार जारी है सरफराज खान का फ्लॉप शो
बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में मुंबई टीम की कप्तानी करने वाले सरफराज खान ने 2 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 4 पारियों में महज 72 रन बनाए थे। इस दौरान एक पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनकी खराब फॉर्म ने चिंता बढ़ा दी है। अब चयनकर्ताओं को निश्चित तौर पर दूसरी पारी का इंतजार होगा और उसमें देखना रहेगा कि ये बल्लेबाज कुछ कमाल कर पाता है या नहीं।