IPL से पहले KKR टीम को लग सकता है बड़ा झटका, कप्तान कई मैचों से हो सकते हैं बाहर

Nitesh
India v Australia - 2nd Test: Day 1
India v Australia - 2nd Test: Day 1

आईपीएल 2023 के आगाज से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) को बड़ा झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कई मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से अब उनका कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज और आईपीएल के कुछ मैचों में खेलना मुश्किल है।

श्रेयस अय्यर को चौथे टेस्ट मुकाबले के दौरान बैक पेन की शिकायत हुई थी और वो बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे। तभी कयास लगाए जा रहे थे कि वो शायद वनडे सीरीज में ना खेलें और अब खबर आ रही है कि वो आईपीएल के भी कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर को लेकर अपडेट प्रदान किया था। 28 वर्षीय खिलाड़ी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ था और इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था।

श्रेयस अय्यर इंजरी की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेले थे

श्रेयस अय्यर को एनसीए की तरफ से पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं घोषित किया गया था, इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला था। दूसरे टेस्ट से पहले अय्यर को फिट घोषित कर दिया गया था और उन्होंने फिटनेस टेस्ट में खुद को साबित करते हुए वापसी की थी।

अगर अय्यर आईपीएल के कुछ मैचों से भी बाहर होते हैं तो फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये एक बड़ा झटका होगा। उन्हें ना केवल एक बेहतरीन कप्तान की कमी खलेगी बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी अय्यर की कमी काफी खल सकती है। श्रेयस अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं और इसी वजह से उनका पूरी तरह से फिट होकर खेलना काफी जरूरी हो जाता है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment