Shreyas Iyer Likely to Play Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। वहीं, अब भारत में भी जल्द ही घरेलू स्तर पर टेस्ट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। भारत में रेड बॉल क्रिकेट का सीजन दलीप ट्रॉफी 2025 से शुरू होगा, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से होगी। कई भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बता चुके हैं। इसमें धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। अय्यर द्वारा इस जानकारी देने के बाद, उन्हें वेस्ट जोन के स्क्वाड में जगह भी मिल गई है। लेकिन इस बार वो दलीप ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे।एशिया कप 2025 में खेलते दिख सकते हैं श्रेयस अय्यरबता दें कि वेस्ट जोन ने इस बार तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को कप्तानी की जिमेदारी दी है। अय्यर को कप्तानी न देने की एक बड़ी वजह सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अय्यर की भारत की टी20 टीम में वापसी हो सकती है और वो एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यही वजह है कि उन्हें वेस्ट जोन की टीम का कप्तान नहीं बनाया, ताकि वो कभी भी टूर्नामेंट को बीच में छोड़ सकें।बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले लंबे समय से भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद अय्यर टी20 टीम से ड्रॉप हो गए और उनकी दोबारा वापसी नहीं हुई। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2025 में जिस तरह का धमाकेदार प्रदर्शन किया था, उसके दम पर अब वह टी20 टीम में एंट्री लेने के प्रबल दावेदार बन गए हैं।9 सितंबर से एशिया कप होगा शुरू एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। मेन इन ब्लू को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें पाकिस्तान, हांगकांग और दुबई की टीम भी शामिल है। टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी।