Create

आईपीएल नीलामी के दौरान मुझे काफी घबराहट हो रही थी, श्रेयस अय्यर का बयान

Nitesh
श्रेयस अय्यर ने बताया कि वो काफी नर्वस थे
श्रेयस अय्यर ने बताया कि वो काफी नर्वस थे

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल ऑक्शन (IPL Mega Auction) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब आईपीएल ऑक्शन के दौरान उनके लिए बिडिंग हो रही थी तो वो काफी घबराए हुए थे। श्रेयस अय्यर के मुताबिक उन्हें खुद के ऊपर कंट्रोल रखना काफी मुश्किल हो रहा था।

श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में जमकर बोली लगी थी। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 12 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदा था। श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बिडिंग वॉर हुआ था। हालांकि पैसे बढ़ते देख बाकी टीमों ने अपने कदम वापस खींच लिए और कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

मैं अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा था - श्रेयस अय्यर

वहीं श्रेयस अय्यर ने कहा है कि बिडिंग के दौरान वो थोड़े नर्वस हो रहे थे। केकेआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर अय्यर ने कहा "मैं ऑक्शन देख रहा था और केकेआर ने मेरे लिए शुरू से ही बोली लगाई। कुछ और बड़ी फ्रेंचाइज ने भी मेरे लिए बोली लगाई। मैं अपने टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों के साथ बैठकर टीवी पर ऑक्शन देख रहा था। मेरा दिल जोर-जोर से धड़क रहा था और अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पा रहा था। मैं रिलैक्स होने की कोशिश कर रहा था लेकिन अंदर ही अंदर से नर्वस था। आखिर में केकेआर ने मुझे हासिल किया और वो फीलिंग काफी शानदार थी।"

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इयोन मोर्गन को रिलीज कर दिया था और ऐसे में उन्हें किसी कप्तानी के विकल्प की तलाश थी। अब श्रेयस अय्यर अगले सीजन से टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment