Shreyas Iyer flop performance continues: दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज हो चुका है और गुरुवार को पहले राउंड में सभी चार टीम एक्शन में नजर आ रही हैं। इंडिया ए और बी के बेंगलुरु में मुकाबला हो रहा है, जबकि इंडिया सी और डी के बीच अनंतपुर में भिड़ंत जारी है। टूर्नामेंट का पहला राउंड काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना है। इसी वजह से कई बड़े खिलाड़ी अपनी फॉर्म तलाशने के लिए टूर्नामेंट में खले रहे हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। अय्यर को इंडिया डी की कमान सौंपी गई है। हालांकि, बल्लेबाजी में वह फ्लॉप साबित हुए और कुछ खास योगदान दिए बिना ही आउट हो गए।
नहीं चला श्रेयस अय्यर का बल्ला
इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और उनके गेंदबाज पूरी तरह से इसका फायदा उठा रहे हैं। पारी के पहले ही ओवर में अंशुल कम्बोज ने अथर्व तायडे (4) को चलता किया और इसके बाद, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए खुद कप्तान श्रेयस अय्यर को आना पड़ा। श्रेयस से उम्मीद थी कि वह अपने अनुभव का फायदा उठाकर अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और टीम को मजबूत स्थिति में ले जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रेयस ने 16 गेंद पर एक चौका लगाया और फिर 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट वी विजयकुमार ने चटकाया।
बता दें कि इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए भी श्रेयस अय्यर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 24 रन बनाए थे। इस दौरान दूसरी पारी में वह शॉर्ट गेंद पर आउट हो गए थे। ऐसे में लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे श्रेयस की बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी कमजोर होती जा रही है। अगर उन्होंने दूसरी पारी में कमाल नहीं किया तो फिर उनके चयन पर संशय जरूर रहेगा।
इंडिया डी की हालत हुई खराब
दलीप ट्रॉफी में खेले जा रहे इस मुकाबले की बात करें तो इंडिया सी ने जबरदस्त शुरुआत की है और इंडिया डी को शुरूआती झटके देकर बैकफुट पर ला दिया है। खबर लिखे जाने तक इंडिया डी ने 9 ओवर में 28/4 का स्कोर बना लिया था। आउट होने वाले बल्लेबाजों में अथर्व तायडे और श्रेयस अय्यर के अलावा देवदत्त पडीक्कल और यश दुबे शामिल हैं।