IPL 2023 और WTC फाइनल से बाहर हुआ प्रमुख भारतीय बल्लेबाज, करवाएंगे अपनी सर्जरी 

श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं
श्रेयस अय्यर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreya Iyer) अपनी बैक इंजरी से काफी समय से जूझ रहे हैं और अब उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया है। इसी वजह से वह आईपीएल (IPL) 2023 और जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे।

Ad

इससे पहले रिपोर्ट्स थी कि श्रेयस अय्यर जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अभी सर्जरी नहीं कराने का फैसला लिया है लेकिन अब उन्होंने हालत में सुधार न होता देख सर्जरी करवाने का विकल्प चुना है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के नियमित कप्तान अय्यर सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे और ट्रेनिंग शुरू करने से पहले उनके कम से कम तीन महीने तक बाहर रहने की उम्मीद है। इसका साफ़ मतलब है कि अब मौजूदा आईपीएल सीजन और WTC फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान अय्यर को बैक इंजरी की समस्या दोबारा हुई थी। ऐसी ही इंजरी उन्हें पिछले साल बांग्लादेश के दौरे के बाद भी हुई थी।

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी नितीश राणा कर रहे हैं, जिन्हें बतौर कप्तान IPL 2023 में अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि, टीम को उम्मीद होगी कि राणा आगामी मैचों में टीम से अच्छा प्रदर्शन करवाने में सक्षम होंगे।

WTC फाइनल में 3 प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर नजर आये भारतीय टीम

भारतीय टीम को WTC फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच ओवल में खेलना है। इस मुकाबले में टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी, जिसे भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में हाल ही मात दी थी। हालाँकि, भारतीय टीम को फाइनल में अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी जो बाहर चल रहे हैं। ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह पहले ही बाहर हो चुके थे और अब अय्यर का भी नाम शुमार हो गया है। देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों की कमी कैसे पूरी करती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications