आईपीएल 2022 (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) के साथ जुड़ने के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अय्यर ने कहा है कि वो इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वो जरूरी क्वांरटीन पूरा करने के बाद खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्साहित हैं।
श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का कप्तान बनाया गया है। नीलामी में भारी राशि के साथ अय्यर को केकेआर की टीम में शामिल किया गया था। अब उनको यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं।
मैं टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा - श्रेयस अय्यर
आईपीएल के आगाज से पहले श्रेयस अय्यर केकेआर के बायो-बबल में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है, उस पर वो खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,
कोलकाता मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। आपका कप्तान तैयार है और काफी उत्साहित है। मैं काफी लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था। अब मैं यहां पर हूं और तीन दिनों के क्वांरटीन के बाद जल्द से जल्द शुरूआत करना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो केकेआर ने पहले साल से ही भरोसा जताया है। इसलिए मेरे पास सुनहरा मौका है और सभी खिलाड़ियों से मिलने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।
आपको बता दें कि आईपीएल की मेगा नीलामी में केकेआर ने श्रेयस अय्यर के लिए आक्रामक बिड वॉर में हिस्सा लिया था। कई टीमों के साथ चली कड़ी टक्कर में केकेआर ने बाजी मारते हुए अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि में खरीदा गया था।