Shreyas Iyer run out Alex Carey: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में हो रहा है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए 49.3 ओवरों में 264 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने जबरदस्त रॉकेट थ्रो को लेकर चर्चा में रहे, जिसके जरिए उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।श्रेयस अय्यर ने रॉकेट थ्रो से कैरी को किया रन आउटयह वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी के 48वें ओवर में देखने को मिला, जिसे हार्दिक पांड्या ने किया। इस ओवर की पहली गेंद पर कैरी ने बैकवर्ड ऑफ स्क्वायर की तरफ जमीनी पुल शॉट लगाया और दो रन लेने का प्रयास किया। लेकिन श्रेयस अय्यर लॉन्ग लेग से आगे की तरफ तेजी से भाग कर आए और गेंद पर लपक पड़े। उन्होंने गेंद को पकड़ते ही कीपर एंड की तरफ थ्रो किया और डायरेक्ट हिट के जरिए गिल्लियां बिखेर दीं। इस तरह एलेक्स कैरी को पवेलियन लौटना पड़ा। अय्यर के इस जबरदस्त थ्रो की वजह से ऑस्ट्रेलिया के टोटल में लगभग 10-15 रन कम हो गए।आप भी देखें ये वीडियो:कैरी ने 57 गेंदों पर 61 की अहम पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा। कैरी की ये पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम रही।भारत को जीत के लिए मिला 265 रनों का टारगेटइस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का टारगेट रखा है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक रन स्टीव स्मिथ के बल्ले से आए। उन्होंने 96 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। बता दें कि, दुबई की इस पिच पर भारत को चेज कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। दुबई में भारत ने वनडे में पहले कभी भी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं किया है। हालांकि, भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है, ऐसे में फैंस को पूरी आस है कि मेन इन ब्लू मैच को जरूर जीतेगी।