भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी का हुआ ऐलान! T20 World Cup के बाद अहम दौरे का बनेंगे हिस्सा; आया बड़ा अपडेट

India v Australia - T20I Series: Game 5
श्रेयस अय्यर की जल्द होगी भारतीय टीम में वापसी

Shreyas Iyer Comeback: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना जलवा दिखा रही है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम कमाल की फॉर्म में चल रही है। ग्रुप स्टेज तक भारत अजेय रही है। अब भारतीय टीम को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है। इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अय्यर जल्द ही भारत के लिए वनडे टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में होगी अय्यर की वापसी

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय टीम के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ जुलाई और अगस्त में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम में वापस लौट सकते हैं। श्रेयस अय्यर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेते नजर आए थे। यह मुकाबला 17 दिसंबर 2023 को खेला गया था। इस मुकाबले के बाद से अय्यर वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।

अफ्रीका दौरे के बाद से अय्यर भारतीय वनडे टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। श्रेयस अय्यर आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलते नजर आए थे। इस मैच के बाद अय्यर भारत के लिए कोई भी फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आए थे। दरअसल, श्रेयस अय्यर को कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। अय्यर का कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का कारण रणजी ट्रॉफी में ना खेलना बताया जा रहा था। हालांकि अय्यर लगातार यह कहते रहे थे कि उनके बैक में समस्या है।

श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम में वापसी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने बतौर कप्तान कोलकता नाइट राइडर्स को तीसरा आईपीएल खिताब जिताया। श्रेयस अय्यर की वापसी की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हैं।

श्रीलंका दौरे से पहले और टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का भी दौरा करना है। अय्यर भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि ‘आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ी एनसीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर फिलहाल एनसीए में नहीं हैं। एनसीए में अभी अभिषेक शर्मा , रियान पराग , मयंक यादव , हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल सभी मौजूद हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए जाएंगे।’

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications