रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 फॉर्मेट में उनके उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। इस बात की संभावना है कि रोहित शर्मा के बाद वही कप्तान बनेंगे। हालांकि पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने एक अलग तरह का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए।
मनिंदर सिंह ने श्रेयस अय्यर की काफी तारीफ की और उन्हें अपना फेवरिट बताया। उनके मुताबिक श्रेयस अय्यर को गेम की काफी अच्छी समझ है और इसके अलावा बल्लेबाजी भी वो काफी बेहतरीन तरीके से कर लेते हैं। अगर उन्हें चौके-छक्के नहीं मिलते हैं तो फिर स्ट्राइक को रोटेट करना वो जानते हैं।
श्रेयस को गेम की समझ काफी अच्छी तरह से है - मनिंदर सिंह
हिंदुस्तान टाइम्स के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 'मैं ये चीज पिछले 3-4 साल से कह रहा हूं। आपको पता है कि श्रेयस अय्यर मेरे फेवरिट हैं। वो गेम के बारे में काफी अच्छी तरह से सोचते हैं। वो जब भी आईपीएल या कहीं और कप्तानी करते हैं तो काफी अच्छे लगते हैं। वो काफी पॉजिटिव इंसान हैं। जब वो बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो उनका एप्रोच काफी बढ़िया रहता है और वो रन बनाने की तरफ देखते हैं। अगर वो बाउंड्री नहीं लगा पाते हैं तो फिर स्ट्राइक को रोटेट करते हैं। वो गैप में खेलने की कोशिश करते हैं और ये उनकी क्वालिटी है।'
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को हाल ही में न्यूजीलैंड टूर पर टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में टीम ने 1-0 से सीरीज जीती थी। हालांकि मनिंदर सिंह का मानना है कि लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर को मिलनी चाहिए।