IPL 2025 : PBKS की हार के बाद श्रेयस अय्यर की बहन को आया गुस्सा, ट्रोलस पर जमकर साधा निशाना

श्रेष्ठा अय्यर ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना (photo credit: instagram/punjabkingsipl)
श्रेष्ठा अय्यर ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना (photo credit: instagram/punjabkingsipl)

Shresta Iyer target social media trolls: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स अपने घर में बेंगलुरु से हार गई। पंजाब की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी। आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच का बदला लेते हुए चंडीगढ़ में खेले गए मैच में जीत हासिल की। पंजाब किंग्स के इस मुकाबले में फैंस के साथ- साथ उनके परिवार वाले भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे थे। वहीं पंजाब की हार के बाद फैंस ने क्रिकेटर्स के परिवार को जिम्मेदार ठहराया। इस मामले पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बहन का गुस्सा निकला है। श्रेष्ठा अय्यर ने स्टोरी शेयर कर ट्रोलर्स के प्रति अपनी भड़ास निकाली है।

Ad

श्रेष्ठा अय्यर की बहन ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर ट्रोलर्स पर निकाली भड़ास

पंजाब किंग्स की हार के बाद श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए लिखा कि "जो लोग फैमिली को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, ईमानदारी से कहूं तो वो काफी दुखद है। सच तो ये है कि हम वहां फिजिकली मौजूद हों या ना हों, टीम के लिए हमारे सपोर्ट का कोई मैच नहीं है। श्रेष्ठा आगे लिखती हैं कि हार के लिए मुझ पर उंगली उठाने वाले लोग, आपकी ये सोच ना सिर्फ हंसी के काबिल है बल्कि शर्मिंदगी वाली भी है। मैं वहां पहले भी कई मैचों में मौजूद रही हूं, चाहे वो टीम इंडिया के रहे हों या कोई और, उनमें से ज्यादातर में जीत मिली है।"

श्रेष्ठा अय्यर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब (photo credit instagram/shresta002)
श्रेष्ठा अय्यर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब (photo credit instagram/shresta002)

मैं अपने भाई की हमेशा से ही बड़ी सपोर्टर हूं...

उन्होंने आगे कहा "मैं अपने भाई और उसकी टीम की हमेशा से ही बड़ी सपोर्टर रही हूं। इसलिए आपके बेतुके बयानों से मुझे फर्क नहीं पड़ने वाला है। ये आपकी मंशा और सोच को दिखाता है। टीम जीते या हारे, मेरा सपोर्ट उसके साथ है। और, यही सही मायनों में सपोर्ट करना होता है। बेशक ये दिन पंजाब किंग्स का नहीं था। लेकिन हार जीत खेल का हिस्सा हैं। ये चीजें आप तब समझेंगे जब ऑनलाइन ट्रोल करने के अलावा कुछ करने की या जानने की सोचेंगेय़ इसलिए अगली बार ऐसी हरकत करने से पहले दो बार सोच लें, कि कोई क्या कर रहा है, जो आप नहीं कर रहे। ट्रोलर्स अक्सर ही हार के बाद परिवार के लोगों को जिम्मेदार ठहराते हैं।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications