Virat Kohli on his Retirement : टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं इस मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर काफी चर्चा चल रही थी। इस तरह की खबरें थीं कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
दरअसल रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीतने के बाद यह तीनों खिलाड़ी वनडे से भी संन्यास ले लें। क्योंकि अगला वर्ल्ड कप 2027 में है और तब तक इनकी उम्र काफी हो जाएगी। हालांकि तीनों ही खिलाड़ियों ने संन्यास नहीं लिया है।
विराट कोहली ने वनडे से रिटायरमेंट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
मैं इन खिलाड़ियों के साथ जितना हो सके बातचीत करने की कोशिश करता हूं और अपना एक्सपीरियंस शेयर करता हूं। मैं कैसे इतने साल खेलने में कामयाब रहा। मैं कोशिश करता हूं कि जब आप टीम को छोड़कर जाएं तो उसे बेहतर पोजिशन में छोड़कर जाएं। हम जब भी संन्यास लें तो हमारे पास ऐसी टीम हो जो अगले 8-10 तक टीम को आग लेकर जाए। शुभमन गिल समेत इन खिलाड़ियों के पास वो क्षमता है कि ये टीम को काफी आगे तक लेकर जा सकते हैं। ये खिलाड़ी अभी से उस तरह की जिम्मेदारी लेने लगे हैं।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी वनडे से संन्यास लेने से इंकार कर दिया है। रोहित ने कहा कि मैं इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहा। रोहित ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि वो अब भी वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। हिटमैन के इस स्टेटमेंट से भारतीय फैंस को खुशी होना लाजमी है।