Shreyas Iyer attacking knock in Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इंडिया डी का मुकाबला इंडिया ए से जारी है। मुकाबले में इंडिया डी को जीत के लिए 488 रन का टारगेट मिला है, जिसके जवाब में इंडिया डी की टीम ने खबर लिखे जाने तक चार विकेट खोकर 200 के करीब का स्कोर बना लिया था। इंडिया डी की दूसरी पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी अब तक चर्चा का विषय रही, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में चौकों की झड़ी लगा दी और फैंस का मनोरंजन किया। श्रेयस खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने आज सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की और 41 रन बनाए। बता दें कि अय्यर पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन दूसरी पारी में दमदार पारी खेली।
श्रेयस अय्यर ने लगाई चौकों की झड़ी
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने 105 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था और नंबर 5 पर कप्तान श्रेयस अय्यर मोर्चा संभालने आए। अय्यर ने काफी शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया और उन्होंने विरोधी गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। उन्होंने क्रीज पर रहकर गेंदबाजों के खिलाफ एक के बाद एक कई चौके जड़े और अपनी तूफानी बल्लेबाज का परिचय दिया। लग रहा था कि श्रेयस आज एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन आक्रामक अंदाज के कारण 55 गेंद पर 41 रन बनाकर शम्स मुलानी की गेंद पर बोल्ड हो गए। आउट होने से पहले अय्यर ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े।
टेस्ट करियर पर मंडरा रहा खतरा
अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर के करियर पर खतरा मंडरा रहा है। एकसमय उन्हें मध्यक्रम में मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा था लेकिन अब उनकी टीम में जगह भी नहीं बन पा रही है। चयनकर्ताओं ने श्रेयस को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भी नहीं चुना है और एक कड़ा संदेश दिया। ऐसे में अय्यर को अब अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में कुछ बड़ी पारियां खेलनी होंगी, तभी उनकी वापसी का रास्ता खुल पाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद, भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन टेस्ट खेलने हैं। ऐसे में अय्यर अगर दलीप ट्रॉफी 2024 के आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ही उनके लिए वापसी की संभावना बन पाएगी।