Shreyas Iyer, Yuzvendra Chahal and Shashank Singh on Bigg Boss 18: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। फैंस धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के रिश्ते पर अपनी-अपनी राय देते हुए भी नजर आ रहे हैं। रविवार को युजवेंद्र चहल बिग बॉस के सेट पर पहुंचे। जब से सोशल मीडिया पर यह खबर आई थी कि चहल बिग बॉस में जाने वाले हैं, फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए काफी उतावले थे कि शायद इस शो में धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ से जुड़ा कोई किस्सा सुनने को मिले। बता दें कि पंंजाब किंग्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शंशाक सिंह जैसे ही इस शो में पहुंचे, सलमान खान ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। तीनों खिलाड़ियों ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संग काफी मस्ती की। इस दौरान चहल की पर्सनल लाइफ से भी जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ।
युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा खुलासा
श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह तीनों ही प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स के लिए IPL 2025 में खेलते नजर आने वाले हैं। सलमान ने पहले तो तीनों से मजेदार सवाल पूछे, जैसे कि सबसे ज्यादा पार्टी कौन करता है? इस पर श्रेयस अय्यर और शंशाक सिंह एक सेकंड में युजवेंद्र चहल का नाम लिया। दोनों ने कहा कि चहल सबसे ज्यादा पार्टी करते हैं। इसके बाद सलमान ने पूछा कि सबसे अच्छा डांस कौन करता है, इस पर शंशाक सिंह और युजवेंद्र चहल ने कहा कि सबसे अच्छा डांस तो श्रेयस अय्यर ही करते हैं। युजवेंद्र, शशांक और श्रेयस ने सलमान के साथ ढिंका चिका गाने पर डांस कर पूरी महफिल लूट ली।
इस बीच सलमान खान ने पंजाब किंग्स की ओर से एक बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने श्रेयस अय्यर को जर्सी देते हुए बताया कि उन्हें टीम का कप्तान चुना गया है। श्रेयस ने जर्सी अपने हाथों में लेकर सभी का शुक्रिया अदा किया।