Yuzvendra Chahal in Bigg Boss show amidst divorce rumours: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों चर्चा में हैं। एक तो वह अपनी पत्नी धनश्री वर्मा की वजह से चर्चा में हैं दूसरा युजवेंद्र चहल अपने तलाक की खबरों के बीच देश के सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 में शामिल होने वाले हैं। जिसकी वजह से चहल सुर्खियों में छाए हुए हैं। रविवार यानी आज रात रियलिटी शो बिग बॉस 18 में युजवेंद्र चहल अपनी जोड़ी श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ धमाल मचाने वाले हैं। इस शो को बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। बीते शनिवार को तीनों क्रिकेटर का प्रोमो भी रिलीज हो गया है।
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का आखिरी वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। वैसे तो इस शो के हर एपिसोड धमाकेदार रहे हैं लेकिन रविवार का वार में और भी धमाल मचने वाला है क्योंकि शो में क्रिकेट जगत के तीन खिलाड़ी आने वाले हैं। बिग बॉस 18 के घर में जो तीन क्रिकेटर आ रहे हैं, वो हैं युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह। अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें तीनों खिलाड़ियों से होस्ट सलमान खान एक बड़े राज के खुलने की बात कर रहे हैं। इसका इंतजार महीनों से फैंस कर रहे हैं। वहीं इस शो में सेलिब्रिटीज की पर्सनल लाइफ को भी खूब खंगाला जाता है।
वीकेंड के वार में होगा पंजाब किंग्स के कैप्टन का खुलासा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो में जैसे ही तीनों आए, सबसे पहले क्रिकेटर शशांक सिंह ने सलमान खान को अपना इंस्पिरेशन बताया। उन्होंने कहा कि वह बॉडी के मामले में अभिनेता को अपना रोल मॉडल मानते हैं। इसके बाद सलमान खान युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर से उनकी बॉडी की तारीफ करने के लिए कहते हैं तो मजाकिया अंदाज में युजवेंद्र चहल कहते हैं कि वह बॉडी की तारीफ नहीं कर सकते हैं। वहीं इस शो में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का नया कैप्टन कौन होगा? इसका राज भी खुल सकता है।
बिग बॉस के घर में युजवेंद्र, श्रेयस और शशांक कंटेस्टेंट्स के साथ क्रिकेट भी खेलते हैं। बिग बॉस के घरवालों और युजी ने अपनी- अपनी टीम बनाई। आपको बता दें कि युजी और शशांक की टीम में करणवीर मेहरा थे और श्रेयस की टीम में विवियन और रजत थे। युजी ने बैटिंग में सबके पसीने छुड़ा दिए और श्रेयस अय्यर ने भी जमकर खेला।