IPL 2020: श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद दिया बयान

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ बुरी तरह हारी है जिसका असर प्लेऑफ़ में जाने पर पड़ेगा। श्रेयस अय्यर ने मैच में हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर (Shreys Iyer) ने कहा कि निश्चित रूप से हमने इस विकेट को पढ़ने में गलती की और पावरप्ले के दौरान ही हमसे मोमेंटम चला गया था। श्रेयस अय्यर ने कहा कि अच्छी शुरुआत मिलना जरूरी थी।

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि जाहिर है, हम विकेट को पढ़ने नाकाम रहे। हम शुरुआत से ही सही नहीं थे और पावरप्ले में उन विकेटों ने हमसे मोमेंटम छीन लिया। कुछ में से कुछ का आकर साझेदारी करना अहम था लेकिन यह टुकड़ों में हुआ। इसमें बहुत सी खामियां भी रही हैं, हम खुद पर विश्वास करते हैं और मजबूत होते हैं, सकारात्मक भी होते हैं। आप अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि यह (पिच) शुरू से कैसे खेलने वाला है। सलामी बल्लेबाजों के लिए अच्छी शुरुआत जरूरी थी, एक बार जब आप गति प्राप्त कर लेते हैं, तो आप बाद में मोमेंटम प्राप्त कर सकते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे विकेट पर 150 या 160 अच्छा कुल स्कोर था।

दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी मुश्किलें

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब प्लेऑफ़ का रास्ता तय करना काफी मुश्किल हो गया है। मुंबई इंडियंस ने इस मैच में उन्हें बड़े अंतर से हराया है। ऐसे में नेट रेन रेट पर भी ख़ासा असर पड़ने वाला है। हालांकि दिल्ली की टीम में वह क्षमता है कि अपने दिन वे किसी भी टीम को पराजित कर सकते हैं। देखना होगा कि अब बचे हुए एक मैच में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के नहीं होने के बाद भी धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकाबला जीता। किरोन पोलार्ड ने सीपीएल में कप्तानी का अनुभव यहाँ झोंक दिया और टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया।

Quick Links