इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में इस बार कई युवा भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा गेंद और बल्ले से दिखाते हुए नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम शुभम दुबे (Shubham Dubey) का भी है, जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 5.8 करोड़ रुपये में खरीदे गए शुभम की कामयाबी की कहानी इतनी आसान नहीं रही है। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए अपने करियर में कड़ा संघर्ष किया है। अपने इसी संघर्ष भरे सफर से हाल ही में इस युवा खिलाड़ी ने पर्दा उठाया है।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए शुभम दुबे ने अपने शुरुआती सफर के बारे में करते हुए बताया कि कैसे पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवंगत श्री सुदीप जायसवाल ने उनकी मदद उस वक्त पर की थी, जब उनके परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया था।
शुभम दुबे ने बताया, ‘हम इतनी अच्छी आर्थिक स्थिति में नहीं थे कि क्रिकेट किट लेने के बारे में सोच सकें। लेकिन श्री सुदीप जायसवाल ऐसे खिलाड़ियों की मदद करते थे जिनके पास पेशवर रूप से क्रिकेट खेलने के लिए वित्तीय स्थिति ठीक नहीं रहती थी। उन्होंने मेरी बुहत मदद की और मुझे शुरू से ही जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराया। मैं पूरे दिन अभ्यास करता था और धीरे-धीरे मुझे मौके मिलने लगे।’
शुभम ने अपनी मजबूत मानसिकता पर बात करते हुए कहा, ‘जब मेरे पास रोजगार नहीं था तब भी मैंने सुबह के साथ-साथ शाम को भी मैदान पर जाने की दिनचर्या बना ली थी। मैंने किसी भी पारिवारिक समारोह या व्यक्तिगत कारण से अपनी दिनचर्या को प्रभावित नहीं होने दिया। अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए मैं खिलाड़ियों से भी बात करता था। जब मैं वीसीए में जितेश शर्मा के साथ रूममेट था तो उन्होंने मुझे अपने खेल को बेहतर बनाने के बारे में कुछ मूल्यवान सलाह दी थी। अभ्यास के साथ चीजें सही होने लगी और टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ियों ने भी मेरी बहुत मदद की।’