"300 का पीछा नहीं कर रहे", शुभमन गिल का बड़ा बयान; बताया IPL 2025 में क्या होगी गुजरात टाइटंस की रणनीति

Neeraj
IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty

Gujarat Titans will not chase 300: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले सीजन बहुत बड़े स्कोर बनते हुए देखे गए थे। खासतौर से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आने के बाद से टीमों ने खुलकर इसका फायदा लिया है और जमकर रन बनाए हैं। पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच में 287 रन बना दिए थे और ऐसा लगा था कि वह 300 के आंकड़े को भी छू लेंगे। 250 के करीब का स्कोर बनाना अब बड़ा आसान दिखाई पड़ने लगा है और टीमें 300 के आंकड़े का पीछा करने लगी हैं। हालांकि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का मानना कुछ और है। नए सीजन की शुरुआत से पहले गिल ने कहा है कि उनकी टीम उस 300 के आंकड़े का पीछा नहीं करने वाली है।

Ad

शुभमन गिल का कहना है कि उनकी टीम 300 रन बनाने की बजाय परिस्थितियों के हिसाब से खेलने वाली है। जिस तरह की परिस्थितियों होंगी उनकी टीम उसी तरह का खेल दिखाइएगी और अगर उन्हें 300 के स्कोर का पीछा करना भी बड़ा तो परिस्थितियों के हिसाब से ही वो इसके पीछे जाएंगे।

उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य यह नहीं है। हम उस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं जहां हम परिस्थितियों और माहौल को भांप सकें। अगर विकेट और परिस्थितियों ने हमें 240, 250 या 260 का स्कोर बनाने की अनुमति दी तो हम इससे चूकेंगे नहीं। शायद ऐसा भी समय आ सकता है जहां कुछ विकेटों पर 150 या 160 भी अच्छा स्कोर हो सकता है। एक अच्छी टीम की पहचान यही होती है कि वह परिस्थितियों और चुनौतियों से बहुत जल्दी तालमेल बैठा लेती है।

गिल ने पिछले सीजन ही अपनी कप्तानी की शुरुआत की थी जो सीनियर लेवल पर उनके लिए पहला मौका था, लेकिन उनके लिए पहला सीजन निराशाजनक रहा था। अपने पहले दो सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार फाइनल में जाने वाली गुजरात टाइटंस पिछले सीजन आठवें स्थान पर रही थी। पिछले सीजन GT को 14 में से केवल पांच मैचों में ही जीत मिली थी। हालांकि गिल इस सीजन एक नई शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। इस बार GT की टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी आए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications