Shubman Gill and Abhishek Nayar: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से करारी शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी तैयारी में व्यस्त हैं। इसी बीच फील्डिंग ड्रिल के दौरान शुभमन गिल और टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के बीच अनोखा मुकाबला हुआ, जिसका मजेदार वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शुभमन गिल और अभिषेक नायर के बीच हुआ मजेदार मुकाबला
बता दें कि शुभमन गिल अंगूठे में चोट लगने की वजह से पर्थ में नहीं पाए थे। पहले मुकाबले में नहीं खेल पाने का दुख गिल को भी हुआ था। हालांकि, उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की पूरी उम्मीद है। वह नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं। इसी बीच फील्डिंग ड्रिल के दौरान गिल और अभिषेक नायर के बीच सिंगल स्टंप को थ्रो के जरिए गिराने का अनोखा मुकाबला हुआ। इस दौरान दोनों के बीच खूब मस्ती मजाक हुआ। गिल और नायर के कुछ थ्रो स्टंप पर लग जरूर रहे थे, लेकिन वे उसे गिरा नहीं पाए। अंतिम में फील्डिंग कोच टी दिलिप ने एक ही थ्रो में स्टंप को उखाड़ फेंका। इस तरह वह विजेता बन गए।
बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
मौज-मस्ती, मजाक और ढेर सारी प्रतिस्पर्धा। शुभमन गिल और अभिषेक नायर को एक मजेदार फील्डिंग ड्रिल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखें। लेकिन अंदाजा लगाइए कि यह मुकाबला किसने जीता।
आप भी देखें यह वीडियो:
मालूम हो कि दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की भी टीम में वापसी होगी। पहले टेस्ट में वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी का जिम्मा संभाला और भारत को जीत दिलाई थी। बुमराह अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी के लिए ही खूब सराहे गए।
रोहित की पत्नी रितिका सजदेह हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं। ऐसे में समय हिटमैन कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते थे और बीसीसीआई ने उनको छुट्टी दे दी थी। भारतीय कप्तान अब एडिलेड टेस्ट में एक्शन में दिखेंगे। पहला टेस्ट हारने के बाद कंगारू टीम दबाव में होगी। वहीं, टीम इंडिया अपनी जीत के लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।