Shubman Gill and Sara Tendulkar Spotted in Event: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां मेन इन ब्लू युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में अंग्रेजों के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का आगाज लीड्स में खेले गए टेस्ट में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया 5 विकेट से हारी थी। हालांकि, भारत ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट को 336 रनों से जीतकर सीरीज में शानदार वापसी की है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है, जो कि कल यानी 10 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले शुभमन गिल एक वायरल तस्वीर को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिसमें वो सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर के साथ दिख रहे हैं।
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर लंदन में हुए स्पॉट
दरअसल, यह वायरल तस्वीर लंदन में युवराज सिंह की YouWeCan फाउंडेशन द्वारा रखे फंडरेज इवेंट के दौरान की है, जिसका आयोजन 8 जुलाई को हुआ। इस इवेंट में क्रिकेट जगत के कई सितारों ने शिरकत की। इसमें विराट कोहली, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ब्रयान लारा, शुभमन गिल जैसे कई फेमस क्रिकेटर्स के नाम शामिल हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी पत्नी अंजलि और सारा के साथ पहुंचे थे।
इवेंट के दौरान जब गिल स्टेज की तरफ जा रहे होते हैं, तो वो डिनर टेबल पर सारा तेंदुलकर को देखकर स्माइल करते हुए नजर आते हैं। सारा इवेंट में व्हाइट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं थी। गिल की हंसते हुए ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीरों पर नजर डालें तो गेटअप से साफ पता चल रहा है कि गिल जिन्हें देखते हुए ब्लश कर रहे हैं वो सचिन तेंदुलकर की लाडली ही हैं।
आप भी देखें ये तस्वीरें:
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब गिल और सारा इस तरह से किसी जगह एक साथ स्पॉट हुए हैं। पहले भी ऐसे कई मौके सामने आ चुके हैं, जब दोनों को एक साथ पब्लिक प्लेस में स्पॉट किया गया है। यही वजह है कि अक्सर इन दोनों की डेटिंग की खबरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। लेकिन अभी तक गिल और सारा की तरफ से इस मुद्दे पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।