GT vs PBKS players battle to watch out: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होने वाला है। शुभमन गिल की कप्तानी में GT इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। पिछले सीजन गिल की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुच पाई थी। PBKS की बात करें तो उन्होंने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है। इसके साथ ही रिकी पोंटिंग टीम के हेड कोच हैं। दोनों टीमों के लिए यह सीजन का पहला मैच होगा। दोनों के ही पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके बीच में तगड़ी बैटल देखने को मिल सकती है। एक नजर डालते हैं उन 3 बैटल पर जो खिलाड़ियों के बीच में आपस में देखने को मिल सकती है।
#3 ग्लेन मैक्सवेल vs राशिद खान
पिछले कुछ सालों में टी-20 लीग्स में मैक्सवेल और राशिद खान की भिड़ंत लगातार होती रही है। मैक्सवेल ने 15 पारियों में राशिद की 84 गेंदों का सामना करते हुए 98 रन बनाए हैं और तीन बार उनका शिकार बन चुके हैं। राशिद और मैक्सवेल दोनों ही अपनी टीमों के लिए बीच के ओवरों में काफी अहम होंगे। जहां मैक्सवेल बीच के ओवरों में रन बनाने की कोशिश करेंगे तो वहीं राशिद से बीच के ओवरों में विकेट की डिमांग रहेगी।
#2 कैगिसो रबाडा vs श्रेयस अय्यर
कैगिसो रबाडा और श्रेयस अय्यर साथ में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। अब जब श्रेयस पंजाब आए तो रबाडा गुजरात जा चुके हैं। रबाडा ने शॉर्ट गेंदों से अय्यर को टी-20 क्रिकेट में काफी परेशान किया है। अब तक सात पारियों में अय्यर उनके खिलाफ 23 गेंदों में केवल 21 रन ही बना सके हैं।
हालांकि, अब तक अय्यर उनके खिलाफ आउट नहीं हुए हैं। अय्यर इस मैच में पंजाब के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे तो उनका सामना रबाडा से होने की उम्मीद है।
#1 शुभमन गिल vs अर्शदीप सिंह
GT के कप्तान गिल अपनी टीम के सबसे अहम बल्लेबाज होंगे। उनके ऊपर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। दूसरी ओर PBKS के लिए अर्शदीप सिंह सबसे अहम गेंदबाज होंगे। अर्शदीप पावरप्ले में विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों की शुरुआत में ही भिड़ंत होनी तय है। गिल ने अब तक अर्शदीप के खिलाफ 51 गेंदों में 64 रन बनाए हैं और एक ही बार आउट हुए हैं। ये बैटल मैच की दिशा तय कर सकती है।