Shubman Gill Backs Karun Nair: मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों के फैंस काफी उत्साहित हैं। दरअसल, सीरीज अभी काफी अहम मोड़ पर पहुंच चुकी है। हालांकि, इंग्लैंड का पलड़ा भारी है क्योंकि मेजबान 2-1 से आगे है। चौथे मुकाबले से पहले आज इंडियन कैप्टन शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस की और मीडिया के सामने अहम खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन की मार झेल रहे करुण नायर का सपोर्ट किया और उनकी वापसी की उम्मीद जताई। नायर ने इस सीरीज के जरिए 8 साल बाद, भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है। लेकिन पिछले तीन मैचों में वो एक बार भी 50 रन का आंकड़े पार नहीं कर सके। 6 पारियों में नायर के बल्ले से सिर्फ 131 रन निकले और उनका उच्चतम स्कोर 40 रन रहा है। इस फ्लॉप शो की वजह से कई एक्सपर्ट्स और फैंस उन्हें अब सीरीज में मौका ना देने की वकालत कर रहे हैं। हालांकि, गिल ने नायर पर भरोसा जताया है। करुण नायर को मिल सकता है मैनचेस्टर में मौका कांफ्रेंस के दौरान जब गिल से नायर की फॉर्म को लेकर बात की गई, तो उन्होंने उनकी वापसी की उम्मीद जताई। गिल ने इस संदर्भ में अपने बयान में कहा, "पहले मैच में करुण नायर अपने तय बैटिंग क्रम पर नहीं उतरे थे। हमने उनसे इस बारे में बातचीत की है और हमें भरोसा है कि वो इस टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे।"गिल के इस बयान से साफ हिंट मिल रहा है कि टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को अभी और मौका देने की फिराक में है। इस तरह साई सुदर्शन को सीरीज में दूसरा टेस्ट खेलने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। आकाशदीप चौथे टेस्ट से हो गए बाहर इस दौरान गिल ने फैंस को एक बड़ा झटका भी दिया। उन्होंने बताया कि आकाशदीप चोटिल होने की वजह से मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अब प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज में से किसी एक को चौथे टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मौका मिल सकता है। अनुभव के आधार पर कृष्णा इस रेस में जीतते हुए नजर आ रहे हैं।