Shubman Gill hit 4th Hundred Test As Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। दरअसल, वह दुनिया तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने का कारनामा किया है। गिल अब डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।युवा बल्लेबाज गिल पहली बार टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने पहले ही मौके पर साबित कर दिया है कि मैनेजमेंट ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपकर कोई गलत फैसला नहीं लिया। पिछली तीन पारियों से जब गिल के बल्ले से रन नहीं निकले थे, वो सवालों के घेरे में आ गए थे। लेकिन अब गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में शतक ठोककर सभी का मुंह बंद कर दिया है। गिल का ये इस सीरीज में चौथा शतक है। इससे पहले उन्होंने तीन शतक पहले दो मैचों में लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 269 रनों की विशाल पारी भी खेली थी। गिल के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18 शतक हो गए हैं। वहीं, सीरीज में चार शतक लगाकर गिल ने 47 साल के सूखे को खत्म कर दिया है। शुभमन गिल ने डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी की दरअसल, गिल अब एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा दिग्गज डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर कर चुके हैं। ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, गावस्कर के बल्ले से चार शतक 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में निकले थे। शतक बनाकर आउट हुए कप्तान शुभमन गिल हालांकि, भारतीय कप्तान शतक बनाकर अपनी पारी को ज्यादा देर तक जारी नहीं रख पाए। गिल 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लंच ब्रेक से ठीक पहले जोफ्रा आर्चर ने जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। अब टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है, क्योंकि मेजबानों के 4 प्रमुख विकेट गिर चुके हैं। भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड से 80 से ज्यादा रन पीछे चल रही है।