शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी में पहुंचे इशान किशन और केएल राहुल, डांस का वीडियो वायरल

शुभमन गिल
शुभमन गिल और उनके दोस्तों की तस्वीर (photo credit: x.com/mufaddal_vohra)

Shubman Gill Birthday Celebration: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल हाल ही में 25 साल के पूरे हुए हैं। कुछ सालों में शुभमन गिल ने क्रिकेट की दम पर बहुत कुछ हासिल कर लिया है। आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जब भी युवा खिलाड़ियों की बात होती है तो शुभमन गिल का नाम जुबां पर सबसे पहले आता है। देशभर में शुभमन गिल के लाखों फैंस हैंं। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने रविवार यानि 8 सितंबर को अपने 25वें जन्मदिन को मनाया। शुभमन गिल की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ गाना गाते और पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।

दोस्तों के साथ की बर्थडे पार्टी

शुभमन गिल ने अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उनके साथ बर्थडे पार्टी में उनके खास दोस्त ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आए। वायरल वीडियो में शुभमन गिल और उनके सारे दोस्त रैपर डिवाइन लोकप्रिय पंजाबी गायक करण औजला का गाना 100 मिलियन गाते नजर आ रहे हैं। शुभमन गिल को पंजाबी गाने बहुत पसंद हैं, वह अक्सर पजांबी गाने सुनते हुए नजर आते हैं।

दलीप ट्रॉफी में फैंस का जीता दिल

वहीं शुभमन गिल इससे पहले दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल ने इंडिया A टीम की कप्तानी की थी, लेकिन उनकी टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। जहां इंडिया B टीम ने इंडिया A के खिलाफ जीत हासिल की। इस दौरान शुभमन ने पहली पारी में 25 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 21 रन बनाकर आउट हो गए। मैच में हार मिलने का बाद भी शुभमन गिल ने अपने फैंस का दिल जीत लिया।

शुभमन गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह मैच के बाद अपने सुपर फैन को अपनी साइन की हुई जर्सी गिफ्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं अपने उस फैन के साथ गिल ने फोटो भी खिंचवाई है। शुभमन और उनके इस सुपर फैन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now