Shubman Gill breaks MS Dhoni record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में गिल ने एक छोर संभाले रखा है और पहले दिन भारत की स्थिति को मजबूत किया है। गिल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और अब वह शतक की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। जैसे ही उन्होंने अपनी इस पारी में 78 रन बनाए उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
गिल अब एजबेस्टन में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। उन्होंने धोनी द्वारा खेली गई 77 रनों की पारी को पीछे छोड़ दिया है। 2011 में धोनी ने इसी मैदान पर कप्तान के तौर पर 77 रनों की पारी खेली थी। कुल मिलाकर गिल केवल तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं जिसके नाम एजबेस्टन में एक टेस्ट पारी में 50 या उससे अधिक रन दर्ज हैं। धोनी और गिल के अलावा विराट कोहली भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली अब भी इस मैदान पर टेस्ट शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने 2018 में 149 रनों की पारी खेली थी।
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो एक बार फिर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन पारी खेली हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपने शतक से 13 रन दूर रह गए जायसवाल ने 107 गेंद का सामना करते हुए 87 रन बनाए अपनी पूरी पारी के दौरान वह काफी सहज नजर आए लेकिन व्हेन स्टॉक की एक बाहर जाती गेंद का पीछा करने के प्रयास में विकेटकीपर को कैश थमा बैठे कप्तान गिल शुरू से ही कृष पर समय बिताने का प्रयास करते दिखे और उन्होंने रन बनाने के लिए कोई भी हड़बड़ी नहीं दिखाई हालांकि ऋषभ पंत और करुण नायर ने अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंका और बड़ी पारी नहीं खेल सके इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी केवल एक रन बनाकर ही आउट हो गए