Shubman Gill Catch Controversy 3rd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल ने जिस तरह का कैच लिया, उसको लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। थर्ड अंपायर ने शुभमन गिल के कैच को सही करार दिया और बल्लेबाज कुसल मेंडिस को आउट करार दे दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लगता है कि गिल का पैर बाउंड्री लाइन को टच कर गया था लेकिन थर्ड अंपायर के पास वह एंगल ही नहीं था। इसी वजह से सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल कुसल मेंडिस काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 4 चौके की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका के बल्लेबाज दूसरे छोर से लगातार आउट हो रहे थे लेकिन कुसल मेंडिस एक छोर पर टिके हुए थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे वो बड़ी पारी खेलकर श्रीलंका को काफी बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।
शुभमन गिल के कैच को लेकर हुआ विवाद
हालांकि 49वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। मेंडिस इस ओवर में एक चौका लगा चुके थे लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग आन की दिशा में बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन शुभमन गिल ने सूर्यकुमार यादव की तरफ बेहतरीन कैच पकड़ लिया और कुसल मेंडिस को आउट करार दे दिया गया।
हालांकि बाद में कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसे देखने के बाद लगा कि कुसल मेंडिस आउट नहीं थे और वो छक्का था। हालांकि जिस एंगल की तस्वीर निकलकर सामने आई है वो एंगल थर्ड अंपायर के पास नहीं था और इसी वजह से वो इसे नहीं देख पाए और उन्हें कुसल मेंडिस को आउट करार देना पड़ा।
आपको बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने अच्छी बल्लेबाजी की और 248 रन का स्कोर बना दिया। टीम इंडिया को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से वो हर-हाल में इस मैच को जीतना चाहेंगे। भारत की बल्लेबाजी कप्तान रोहित शर्मा के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आई है।