शुभमन गिल ने लोहड़ी पर अपने परिवार को किया खुश, दिया खास गिफ्ट; करोड़ों में है कीमत

शुभमन गिल
शुभमन गिल और उनके पूरे परिवार की तस्वीर (photo credit: instagram/shubmangill)

Shubman Gill celebrated Lohri with family in new house: 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। क्रिकेट जगत में भी इस त्योहार की खूब धूम देखने को मिली। हरभजन सिंह से लेकर युवराज सिंह तक सभी ने इस त्योहार को अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। वहीं भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने पूरे परिवार के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। इसी के साथ उन्होंने अपने परिवार को लोहड़ी के मौके पर खास तोहफा भी दिया है।

दरअसल, शुभमन गिल ने हाल ही में नया घर खरीदा है। गिल ने लोहड़ी के मौके पर अपने परिवार को नया घर गिफ्ट किया और नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोहड़ी के ख़ास मौके पर शुभमन गिल अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए। उन्होंने अपने परिवार के साथ अपने नए आलीशन घर में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।।

शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर दी अपने नए घर की जानकारी

लोहड़ी के अगले दिन (14 जनवरी) यानी मंगलवार शाम शुभमन गिल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सात तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया है। गिल ने पोस्ट के कैप्शन में अपनी भावनाओं को शेयर कर लिखा कि नया घर, पुरानी परंपराएं। नए घर में पहली लोहड़ी। इन तस्वीरों में गिल अपनी फैमिली के साथ पवित्र त्योहार लोहड़ी को सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रहे हैं। गिल के साथ उनके माता-पिता और उनकी बहन के अलावा कुछ करीबी भी नजर आ रहे हैं। गिल के इस आलीशन घर की कीमत करोड़ों में है। फैंस भी स्टार बल्लेबाज को नए घर की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।

शुभमन गिल के करियर में पिता का रहा अहम योगदान

बता दें कि शुभमन गिल को इस मुकाम तक पहुंचाने में शुभमन गिल के पिता का अहम योगदान रहा है। गिल के पिता लखविंदर सिंह खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन पारिवारिक समस्याओं की वजह से यह संभव नहीं हो पाया तो उन्होंने अपने बेटे में अपने सपने को जिया। गिल के करियर में उनके पिता ने खूब त्याग किया है। यहां तक की गिल की ट्रेनिंग में दिक्कत ना हो इसलिए वह फजल्किा में अपना घर छोड़कर मोहाली आ गए थे। अब गिल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपने पिता को घर गिफ्ट किया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications