भारतीय टीम के उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर युवराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। युवराज सिंह इन दिनों चंडीगढ़ में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के 21 दिन के कैम्प में युवा खिलाड़ियों को मेंटर कर रहे हैं। इन युवा खिलाड़ियों में युवराज सिंह के अनुसार शुभमन गिल काफी प्रतिभाशाली हैं।
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के साथ गलत व्यवहार करने के कारण शुभमन गिल अनचाहे वजह से चर्चा में आये थे और उनके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया था। हालाँकि युवराज सिंह ने उस घटना के बारे में एक अहम खुलासा किया है और उन्होंने बताया कि शुभमन गिल ने किसी को गाली नहीं दी थी।
दिल्ली के गेंदबाज सुबोध भाटी की गेंद पर आउट दिए जाने के बाद शुभमन गिल ने क्रीज छोड़ने से मना कर दिया था और इस वजह से कुछ देर तक खेल रुका भी रहा था। शुभमन गिल के ऊपर 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था और ऐसी अफवाहें भी आई थी कि उन्होंने अंपायर को गाली दी।
मैं वहां मैदान पर मौजूद था। उनसे किसी को गाली नहीं दी थी। उसने बस फैसले पर सवाल उठाया था। कभी कभी बल्लेबाज ऐसा करते हैं। वह युवा है और उसमें रन बनाने की भूख है। जब मैंने खेलना शुरू किया था, तब मेरे साथ भी ऐसी घटनाएं होती थी। अगर कोई खिलाड़ी गलती करता है, तो वह आगे चलकर उसे सुधार लेता है।
युवराज सिंह ने अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय लीग में खेलने पर बयान दिया
युवराज सिंह ने दुनियाभर के अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय लीग में खेलने की बात भी कही, लेकिन बाकियों की तरह उन्हें भी नहीं पता कि लीग कब से शुरू होंगे। गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण फिलहाल विश्व क्रिकेट में काफी जगह मैच नहीं हो पा रहे हैं। युवराज सिंह ने 2019 में कनाडा के ग्लोबल टी20 लीग और यूएई में टी10 लीग में हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें - युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 टेस्ट विकेट पर दिया बयान